
Location: विशुनपुरा
विसुनपुरा :राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल चेचरीया और मझिआंव के बीच खेला गया। फाइनल का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, भोजपुरगढ़ के युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव और कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मझिआंव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 155 रन बनाए। जवाब में चेचरीया की टीम सिर्फ 54 रनों पर सिमट गई। इस तरह मझिआंव ने फाइनल मुकाबला 102 रनों से जीत लिया।
वहीं, जय हनुमान संघ क्रिकेट क्लब पिपरीकला के मैदान में विंढमगंज और बंशीधर नगर के बीच फाइनल खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंढमगंज ने 16 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य रखा। बंशीधर नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को ओवर रहते हासिल कर लिया।
कार्यक्रम में झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन भी मनाया गया। विधायक अनंत प्रताप देव और दीपक प्रताप देव ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने कहा, “शिबू सोरेन ने झारखंड को अलग राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देकर सशक्त बनाया है।”
उन्होंने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम निर्माण की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में मुकतेश्वर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता, मानिक सिंह, भर्दुल चंद्रवंशी, और सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजकों में नवयुवक संघ के मानिक गुप्ता, विजय चौरसिया, और जय हनुमान क्रिकेट क्लब के सचिन कुमार, पप्पू यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।