Location: Manjhiaon
: मझिआंव को नगर पंचायत बनाने के बाद बहुत जल्द ही अनुमंडल बनवाया जाएगा इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उक्त बातें स्थानीय विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 कोयल नदी तट के पानी टंकी घाट पर बच्चों के लिए नवनिर्मित मिनी पार्क का उद्घाटन नारियल फोड़ एवं फीता काटने के उपरांत कहीं। तथा पार्क में भ्रमण के दौरान पार्क की सुन्दरता एवं मनमोहक छवि देखकर वे काफी खुश हुए।
,उद्घाटन के उपरांत उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही मेहनत एवं लगन के साथ मझिआंव को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया गया है, लेकिन विरोधियों के द्वारा काफी विरोध किया गया, आज यहां मझिआंव का अच्छा हालात एवं स्थिति को देखते हुए मन गदगद हो गया ,वे खुश मिजाज लहजे में कहा कि अब लगता है कि मैंने जो परिश्रम किया आज उसका साकार होते सामने नजर आ रहा है,मैं काफी खूश हूं,साथ ही कार्य पालक पदाधिकारी को मन लगाकर नगर पंचायत वासियों की विकास कार्य करने की निर्देश देते हुए कहा कि यहां एवं विश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र के लोग बहुत अच्छे हैं ,उतना विरोध नहीं करते हैं,सभी को विकाश कायॅ करने की भी निर्देश दी ।इसके अलावें उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को विकास के लिए करोड़ों -करोड़ रुपए नगर निगम विभाग से मिलता है, जिसे जितना विकास में खर्च करना है खर्च करके लोगों को विकास करें,जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में उतनी राशि विकाश कायॅ के लिए नहीं मिलता है ।वही नगर पंचायत में जिस गांव को जो लोगों के द्वारा अलग करने की बात कहीं जा रही है उस गांव के सभी लोगों को विकाश कायॅ से संचित हो जाऐगे, एवं काफी पिछड़ जाऐगे ,उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मझिआंव को नगर पंचायत बनाने की सपना तो पूरा हो गया ,लेकिन एक सपना और है जो इसे अनुमंडल बनाने की,उसे भी पूरा करते हुए लोगों को अनुमंडल का दर्जा अभिलंब दिलाऐंगे।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मझिआंव एवं ऊटारी रोड कोयल नदी पर पुल तो बन ही गया अब दूसरी पुल नगर पंचायत क्षेत्र के बकोईया ,आमर एवं पलामू जिला के करकट्टा घाट के सामने कोयल नदी पर दूसरा पूल का भी निर्माण कराया जाएगा,सवाल के जवाब में कि कब तक का कार्यक्रम शुभारंभ किया जाएगा ,उसपर उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ा विलंब होगा लेकिन अवश्य बनेगा , साथ ही उन्होंने बताया कि वे अपने समय अवधी में विकास कार्य की गंगा बहा दी है,बाकी बचे हुए कार्य को भी पुरा करने की बात कही एवं आप सभी का भी सहयोग चाहिए,किसी के बहकावे में नहीं आयें,
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, निवर्तमान नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी, उपाध्यक्ष सुनिता देवी,सीटी मैनेजर राकेश पाठक,जितेश कुमार ,कनीय अभियंता संदीप कुमार,उमाकांत रवि ,वार्ड पार्षद पावती कुंअर,रुबी देवी,विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह,संजय कमलापुरी, प्रधान सहायक अनूप तिवारी, नाजीर अमित पाठक, सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, विकास सिंह, आंपरेटर विरेंद्र चौधरी,लक्ष्मण सिंह,परीखा विश्वकर्मा, सहित काफी संख्या में नगर पंचायत के कर्मचारी पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।