
Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत जहर सारी दुर्गा मंडप के समीप चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बुधवार की रात चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे तथा विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी असर्फी चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
दुगोला में व्यास महावीर यादव और सिरिजा नंदन पांडेय ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद भक्ति और चैती गीतों की प्रस्तुति देर रात तक चली। दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
मौके पर नव युवक कमेटी के अध्यक्ष छट्ठन चंद्रवंशी, सचिव अभिषेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, संरक्षक रमेश कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह, शिव कुमार सिंह, अनील राम, गणेश राम, शत्रुघ्न सिंह, मुन्ना चंद्रवंशी, सुखनाथ सिंह, सुरेश चंद्रवंशी, रामधारी सिंह, प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।