
Location: Manjhiaon
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में कोयल नदी के तट पर स्थित मां काली मंदिर का सातवां वार्षिक उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, और पूरे विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन संपन्न हुआ। राधा-कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के मार्गदर्शन में मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने पूजा संपन्न कराई।
भक्तों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के पुजारी विनय पाठक के साथ विजय जॉनसन, नागेंद्र सिंह, उज्जवल कुमार, पवन कुमार, दीपक मालाकार, टुकु कमलापुरी, बाला प्रसाद, छोटू चंद्रवंशी, मनोज कुमार जायसवाल, वीर विरेंद्र, विकास चंद्रवंशी, गणेश प्रसाद और अंशू जायसवाल सहित कई अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।