Location: Manjhiaon
मझिआंव में अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर उसके मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शनिवार रात 9:00 बजे अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार की टीम ने छापेमारी कर ट्रैक्टर (संख्या CG 30 E 4254) को पकड़ा और थाने को सौंपा। मामले में सोमवार को केस (कांड संख्या 21/2025) दर्ज किया गया, जिसमें अवैध बालू उत्खनन अधिनियम 317 (5), 3(5) BNS, धारा 41, 54 झारखंड खनिज उत्खनन सहित अन्य संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि ट्रैक्टरों की आवाज से रातभर लोगों की नींद बाधित हो रही थी। इसी के मद्देनजर छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।