
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा), 1 मई। जब पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को विश्राम और सम्मान दिया जा रहा था, उस समय भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रहा। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अंतर्गत 49 लाख रुपये की लागत से बन रहे लैब भवन में संवेदक द्वारा मजदूरों से कार्य लिया गया, जिससे प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, मजदूरों को न तो इस दिन अवकाश दिया गया और न ही किसी प्रकार की अतिरिक्त सुविधा या विशेष मजदूरी प्रदान की गई। मौके पर कार्यरत मजदूरों ने भी स्वीकार किया कि उन्हें छुट्टी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई और रोज की तरह उन्हें कार्य पर बुला लिया गया।
गौरतलब है कि जब सरकार स्वयं मजदूरों को सम्मान देने हेतु मजदूर दिवस पर अवकाश देती है, ऐसे में सरकारी योजना के तहत निर्माण कार्य में मजदूरों से काम कराना श्रम कानूनों का सीधा उल्लंघन माना जा रहा है।
इतना ही नहीं, निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई। मजदूरों को किसी प्रकार का सेफ्टी गियर उपलब्ध नहीं कराया गया। मौके पर सीमा देवी, अंगिया देवी, मानसरीफ अंसारी, दिनेश तिर्की और सुगनती देवी जैसे श्रमिक कार्य करते हुए देखे गए।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और संवेदक पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं। मजदूर दिवस पर मजदूरों से कार्य कराना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने जैसा भी है।