Location: Manjhiaon
मझिआंव: थाना क्षेत्र के खजूरी नावाडीह नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 स्थित अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने 19 जुलाई की रात्रि लगभग 10 बजे जप्त कर थाना ले आई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोयल नदी से अवैध बालू की धुलाई खजूरी नावाडीह गांव में धड़ल्ले से चल रहा है,सिंह दौरान रितेश पाल पिता सुखदेव पाल का नये लाल कलर की 475 डीआई महेंद्रा ट्रैक्टर बालू लेकर बोकेया
की ओर जा रहा है जिसे पुलिस की गाड़ी आते देख ट्रैक्टर ड्राइवर बालू को अनलोड कर ट्रक छोड़कर फरार हो गया ,जिसे पुलिस के द्वारा उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया। साथ ही थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि रितेश पाल के द्वारा बगल में सटे हुए मेराल थाना क्षेत्र के बोकेया गांव में बना रहे नव निर्मित मकान के पास अवैध रूप से बालू को डंप किया जा रहा है ,जिसे स्थल पर जांच के बाद अवैध रूप से बालू भारी मात्रा में डंप किये जाने की बात कही,जिसे अवैध बालू भंडारण का फोटो ग्राफी भी की गई।
तथा इसकी अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है।