Location: Ranka
रका गढ़वा विधानसभा समेत संपूर्ण राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सरकारी स्तर पर लूट खसोट के विरूद्ध भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने रंका प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर जनाक्रोश प्रदर्शन किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित बिकास योजनाओं में बालू के लिए मंची लूट खसोट के लिए स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर तथा राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में सिर्फ बालू का कृत्रिम अभाव पैदा कर गरीबों से करोड़ो रुपए लूट लिए गए यही नहीं बिकास के नाम पर कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूर तक को लाभ नहीं मिल पा रहा है ठेकेदार से लेकर मजदूर तक आयात किया गया है पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का आलम यह है कि हजारों की संख्या में चापानल खराब पड़े हुए हैं सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति योजना में भ्रष्टाचार के वजह से घटिया किस्म का सामान लगाए जाने के कारण सैकड़ों जगहों पर पर पिछले कई माह से खराब पड़े हुए हैं जिसके वजह से ग्रामीणों को या तो काफी दूर से पानी लाकर पीना पड़ रहा है या संक्रमित पानी पीने को मजबूर हैं और तो और डिजिटाइजेशन और म्यूटेशन के नाम पर अंचल कार्यालयों में भारी लूट मची है जिससे आम जनों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है सरकार पढ़े लिखे नौजवानो का शोषण कर रही है। जनाक्रोश रैली को भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश कुमार चौबे, रंका दक्षिणी युवा मोर्चा अध्यक्ष बलराम यादव, मनोज कुमार ठाकुर, रबिंद्रनाथ प्रसाद, संतोष चंद्रवंशी, बिनोद कुमार तथा ओमप्रकाश दास आदि ने संबोधित किया इसके पूर्व रंका थाना मोड़ से लेकर प्रखंड कार्यालय तक भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाए तथा सभी मोर्चों पर सरकार को बिल बताया।