
Location: सगमा
सगमा
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बीरबल गांव में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक पौधा मां के नाम पौधा रोपण किया गया ।
इसकी शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि धर्मजित् यादव बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से श्री मुखर्जी के चित्र पुष्प अर्पित कर किया गया ।
इस दौरान मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी देस ही नहीं विश्व में पहचान रखने वाले जनसंघ के संस्थापक थे वे प्रखर राष्ट्रवादी देस भक्त सामाजिक चिंतक थे उनके द्वारा खड़ा किया गया गया जनसंघ का बदला हुआ स्वरूप भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है उनके बताए विचाराधारा से हम लोगो को भी सिख लेना चाहिए इनके द्वारा बताया गया रास्ता आज देस के लिए कितना जरूरी है आप खुद देख रहे हैं श्रद्धेय मुखर्जी में देस भक्ति की भावना कूट कूट कर भरा था ।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देस में एक पोधा मां के नाम से पोधा लगाया जा रहा है जो देस का विशाल कार्यक्रम है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि धर्मजीय यादव मणि संकर विश्वकर्मा असिश विश्वकर्मा कामेश्वर गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।