
Location: Bhavnathpur
गढ़वा जिले के भवनाथपुर स्थित सेल परिसर में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग सीआईएसएफ बैरक से सटे प्लांटेशन एरिया में लगी, जो कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर पेड़-पौधों और सूखी झाड़ियों में तेजी से फैल गई। तेज़ हवा के चलते लपटें और धुआं आसपास के क्षेत्रों तक फैल गया, जिससे बैरक समेत आस-पास की संपत्तियों को भी खतरा उत्पन्न हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए आग बुझाने का अभियान शुरू किया। बाल्टी, पाइप और अग्निशमन यंत्रों की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। जवानों की सूझबूझ और साहसिक प्रयासों से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि आग लगने के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि गर्मी के मौसम में सूखी झाड़ियों में किसी चिंगारी के गिरने से यह हादसा हुआ हो सकता है।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने सीआईएसएफ जवानों के त्वरित और साहसी कदम की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि संकट के समय सुरक्षा बल किस तरह जन-धन की रक्षा में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं।