Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर : भवनाथपुर श्रीबंशीधर नगर मुख्य पथ पर बजाज शो रुम के सामने शुक्रवार की रात हुई बाईक दुर्घटना में बाईक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृत युवक का नाम श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोलझिकि निवासी शोभी चंद्रवंशी के 29 वर्षीय पुत्र राकेश चंद्रवंशी है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर पुलिस द्वारा उसे घटनास्थल से उठाकर ईलाज हेतु स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार के सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार राकेश चंद्रवंशी बाईक से शुक्रवार की रात अपने घर कोलझिकि गाँव से भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनरवा गाँव स्थित अपने ससुराल आ रहा था, तभी ब्लॉक गेट से आगे बजाज शो रुम के समीप उसकी तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बंधी हुई गाय में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोट लगने से राकेश की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाईक की जोरदार टक्कर से गाय की भी मौत हो गई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर पहुंचे मृतक के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।