
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर कर्पूरी चौक से कांडी तक निर्माणाधीन कालीकरण पथ को लेकर विवाद सामने आया है। आरोप है कि निर्माण कार्य के संवेदक ने एक ट्रैक्टर चालक से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ट्रैक्टर चालक सह मालिक, कैलान निवासी अरुण यादव का कहना है कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने ट्रैक्टर से ईंट लेकर कैलान जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन सड़क पर संवेदक राजा सिंह ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाने को लेकर गला पकड़कर मारपीट की। अरुण यादव ने आरोप लगाया कि संवेदक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
घटना की सूचना मिलते ही कैलान गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और विरोध जताते हुए सड़क जाम कर निर्माण कार्य रोक दिया। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन को शांत कराने के लिए थाना प्रभारी रजनी रंजन और एसआई निरंजन शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया और निर्माण कार्य दोबारा शुरू हुआ।
संवेदक राजा सिंह ने अपने पक्ष में कहा कि सड़क पर पिचिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान अरुण यादव ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जब उन्हें बगल से जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने अभद्रता की और निर्माण कार्य बंद कराने की धमकी दी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।