
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा): स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी और ईद के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नंदजी राम ने की। इस दौरान सभी समुदायों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।
रूट चार्ट और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
बैठक में सीओ शंभू राम ने ईदगाह में होने वाली रमजान की नमाज और रामनवमी के जुलूस की रूट चार्ट और समय सारणी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी आयोजनों पर नजर रखेगा ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
डीजे और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि रामनवमी की शोभा यात्रा में तेज आवाज में डीजे बजाने और उत्तेजक गीतों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चैती छठ में भी सहयोग की अपील
बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांवों में होने वाली चैती छठ में भी सभी से सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक का संचालन सुरेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एसआई प्रदीप उरांव, दिनेश सिंह, निरंजन शर्मा, नारायण प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव, अनिल चौबे, संतोष चंद्रवंशी, अख्तर अंसारी, जमीरुद्दीन अंसारी, शफीक अंसारी, महेंद्र पासवान, वरुण बिहारी यादव, अब्दुल अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।