
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा)। बनसानी पंचायत की मुखिया इलायची देवी और उनके पति राजेश्वर पासवान के बीच हुए आपसी विवाद में बीती रात मारपीट की घटना में राजेश्वर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया। अधिक रक्तस्राव होने के कारण राजेश्वर पासवान को गढ़वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं।
भवनाथपुर में बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, एक घायल
भवनाथपुर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ के छह मइलवा के पास एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. अनुपमा कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया।
घटना के बारे में बताया गया कि श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रघु राम अपनी पत्नी और बच्ची के साथ भवनाथपुर मकरी कुंवर ठीक रिश्तेदारी में आए थे। शनिवार को घर लौटने के क्रम में छह मइलवा स्थित मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में रघु राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी और बच्ची बाल-बाल बच गईं।