
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा): थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप मुख्य सड़क पर बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में अरसली उतरी निवासी ऋषि साह, पिता बैकुंठ साह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ. नीतीश भारती ने प्राथमिक उपचार किया।
घायल ऋषि साह ने बताया कि बुधवार की दोपहर वे अपने घर अरसली से टाउनशिप की ओर बाइक से जा रहे थे। तभी रेलवे साइडिंग के पास मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।