
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टाउनशिप कैलान रोड स्थित छुरछुरिया झरने के पास गुरुवार को एक टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आधा दर्जन स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गए।
घटना के बाद समाजसेवी ओम परशुन और दिलीप बैठा ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को टाउनशिप सेल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक विजय राम ने उनका इलाज किया।
घायलों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र हिमांशु कुमार, प्रिंस कुमार, अमित यादव, अभिजीत कुमार यादव और प्रीति कुमारी शामिल हैं, जबकि माया कुमारी और अंजली कुमारी पीएम श्री घाघरा स्कूल की छात्राएं हैं।
छात्रा माया कुमारी ने बताया कि टेंपू चालक बच्चों को वाहन चलाना सिखा रहा था। मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण टेंपू पलट गया, जिससे सभी छात्र घायल हो गए।
इस हादसे ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था और चालकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।