
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा) – विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव पर तीखे आरोप लगाए।
पावर प्लांट को लेकर सरकार पर साधा निशाना
भानु प्रताप शाही ने कहा कि 2014 में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पावर प्लांट का शिलान्यास महज जनता को धोखा देने का एक माध्यम था। उन्होंने दावा किया कि वास्तव में प्लांट की जगह केवल परिसर का शिलान्यास किया गया था। उन्होंने कहा कि 2016 में उन्होंने दो बार इस मुद्दे को उठाया, लेकिन 2017 में राज्य सरकार ने जल स्रोत, इन्फ्रास्ट्रक्चर और भूमि अनुपयुक्त होने का हवाला देकर इसे खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्यमंत्री के चैंबर में जाकर पावर प्लांट के रद्द होने पर रोते हुए गुहार लगाई थी कि अब वह क्षेत्र में जनता के बीच कैसे जाएंगे। बावजूद इसके, इस बार के चुनाव में फिर से पावर प्लांट लगाने का झूठा वादा किया गया।
सेल क्रॉसिंग प्लांट की कटाई का आरोप
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि विधायक अनंत प्रताप देव के कार्यकाल में सेल का क्रॉसिंग प्लांट ऑक्शन कर उसकी कटाई करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में एक नट तक खोलने की हिम्मत किसी ने नहीं की, लेकिन अब प्रतिदिन 19 से 25 ट्रकों में प्लांट के अवशेष भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस कटाई के बदले विधायक अनंत प्रताप देव, उनके पुत्र, भाई दीपक देव और सहयोगी ताहिर अंसारी को ठेकेदार द्वारा चार फॉर्च्यूनर गाड़ियां दी गई हैं। साथ ही, धरना प्रदर्शन के नाम पर जनता को गुमराह करने की नौटंकी की जा रही है।
श्री बंशीधर महोत्सव पर भी जताई आपत्ति
भानु प्रताप शाही ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यक्रम श्री बंशीधर महोत्सव को राजनीतिक रंग दिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान इसे भव्य रूप से मनाया गया था, लेकिन बीते दो वर्षों (2024 और 2025) में इसे विधायक और पूर्व मंत्री ने पार्टी का मंच बना दिया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राज्य के वित्त मंत्री और सांसद को दरकिनार कर दलित समझकर उपेक्षित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में फूहड़ता और अश्लीलता परोसी गई, जिससे महोत्सव की गरिमा प्रभावित हुई। इसी कारण वित्त मंत्री को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जांच का आदेश देना पड़ा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को “अबुवा आवास” योजना में बदलकर बिचौलियों द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अभी तक हनीमून मना रही है और पिछले तीन महीनों में कोई भी विकास योजना शुरू नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान स्वीकृत पुल-पुलिया के दो दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट फंड की कमी के कारण रुके हुए हैं।
सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
भानु प्रताप शाही ने घोषणा की कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी। इस प्रेसवार्ता में मनोज पहड़िया, अनिल चौबे, दयानंद सोनी, सोना किशोर यादव, मनोज सिंह, संजय यादव, मनु उपाध्याय, प्रेमप्रकाश रमन, रवि पाल, ब्रजेश चौबे, विमलेश यादव, भानु गुप्ता, निरंजन पाठक, अजीत चौबे, अजय सोनी, चमन सिंह, विजय जायसवाल, लल्लू ठाकुर, संतोष सिंह समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।