
भवनाथपुर (गढ़वा)। थाना क्षेत्र के चेपली टोला में बीती रात करंट की चपेट में आने से सरईया गांव निवासी अमित साह (पिता- जगरनाथ साह) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब वह खराब फ्यूज को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था।
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम चेपली टोला में बिजली कटी हुई थी। इसी दौरान गांव के ही अमित साह खराब फ्यूज को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी बीच अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे वह 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर गया।
घटना के बाद स्वजनों ने उसे तत्काल गंभीर हालत में भवनाथपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया। इस हादसे में अमित के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।