
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भवनाथपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम को रोष मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने खरौंधी मोड़ से बाजार होते हुए कर्पूरी चौक तक नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिरोध मार्च किया।
इस दौरान “बातें नहीं अब रण होगा, पाकिस्तान खत्म होगा”, “आतंकवाद पर वार करो, निर्णायक प्रहार करो”, “बहुत हुआ आतंक का खेल, पाकिस्तान पर कसो नकेल”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों के साथ जबरदस्त नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
मार्च के समापन पर कर्पूरी चौक पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए 28 जवानों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर टेरर अटैक हुआ है, इसलिए पाकिस्तान को सबक सिखाना आवश्यक है। उन्होंने देश के रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता पर प्रहार है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करना होगा तथा आतंकियों को कड़ी सजा देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में संजय यादव, मनोज सिंह, मधुलता कुमारी, अनिल चौबे, विपिन चौबे, सुनील सिंह, रवि पाल, सुरेश गुप्ता, अजय सोनी, विमलेश यादव, धनंजय साह, चंद्रदेव रावत, गंगेश्वर साह, दयानंद सोनी, दयानंद प्रजापति, रविंद्र शर्मा, विनय चौबे, अंकितराज सिंह, चमन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।