भवनाथपुर में आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला रोष मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर (गढ़वा)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भवनाथपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम को रोष मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने खरौंधी मोड़ से बाजार होते हुए कर्पूरी चौक तक नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिरोध मार्च किया।

इस दौरान “बातें नहीं अब रण होगा, पाकिस्तान खत्म होगा”, “आतंकवाद पर वार करो, निर्णायक प्रहार करो”, “बहुत हुआ आतंक का खेल, पाकिस्तान पर कसो नकेल”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों के साथ जबरदस्त नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

मार्च के समापन पर कर्पूरी चौक पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए 28 जवानों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर टेरर अटैक हुआ है, इसलिए पाकिस्तान को सबक सिखाना आवश्यक है। उन्होंने देश के रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता पर प्रहार है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करना होगा तथा आतंकियों को कड़ी सजा देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में संजय यादव, मनोज सिंह, मधुलता कुमारी, अनिल चौबे, विपिन चौबे, सुनील सिंह, रवि पाल, सुरेश गुप्ता, अजय सोनी, विमलेश यादव, धनंजय साह, चंद्रदेव रावत, गंगेश्वर साह, दयानंद सोनी, दयानंद प्रजापति, रविंद्र शर्मा, विनय चौबे, अंकितराज सिंह, चमन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pratham Kumar Choubey

    Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने दवा दुकान और गैस गोदाम को किया सील

    डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने दवा दुकान और गैस गोदाम को किया सील

    कांडी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों पर छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर सील

    कांडी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों पर छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर सील

    कुएं में काम के दौरान बज्रपात से मजदूर घायल

    कुएं में काम के दौरान बज्रपात से मजदूर घायल

    बरडीहा में हिंदू एकता मंच ने किया आतंकवादियों के पुतले का दहन, जुते-चप्पलों से की पिटाई

    बरडीहा में हिंदू एकता मंच ने किया आतंकवादियों के पुतले का दहन, जुते-चप्पलों से की पिटाई

    गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

    गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

    अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम की कार्रवाई, मौके पर किया गया सील

    अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम की कार्रवाई, मौके पर किया गया सील
    error: Content is protected !!