
Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर (गढ़वा)भवनाथपुर टाउनशिप सेल डीएवी के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें कॉमर्स में राहुल कुमार मेहता 89.40प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बनी।
दूसरा स्थान नवल पुंज 87.60प्रतिशत, तृतीय स्थान हर्षराज रमन 82.20 प्रतिशत, चौथास्थान आर्यन सिंह 77.69प्रतिशत, पांचवा स्थान एंजेल जायसवाल 76.40 प्रतिशत लाया । कॉमर्स में 14 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया जिसमें 13 छात्र-छात्राएं पास हुई।
सीबीएसई 12वीसाइंस में कृष्ण मिश्रा 93.40 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बना।दूसरा स्थान शाक्षी प्रिया 89.20प्रतिशत, तृतीय स्थान अनिशा सिंह 86.60प्रतिशत, स्नेहा पाण्डेय 86.60,नितिन राज 86.60 प्रतिशत लाई। साइंस में 37 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया जिसमें 37छात्र-छात्राएं पास हुई । विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए होते हुए उत्तीर्ण हुए विद्यार्थि के उज्जवल भविष्यवाणी की कामना की।