
Location: भंडरिया
भंडरिया प्रखंड के नौका प्रभन बाबा मंदिर प्रांगण में सरहुल पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्रद्धालुओं ने पेड़ और प्रकृति की विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नौका मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि सरहुल पूजा प्रकृति के प्रति आस्था और संरक्षण का पर्व है, जिसे हमें सदैव सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर वर्ष सरहुल पर्व के अवसर पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है और प्रकृति की पूजा की जाती है।
इस मौके पर विभिन्न गांवों से आए बैगा, पाहन और देवार समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की। विधायक आलोक चौरसिया ने सभी बैगा, पाहन और देवार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा, विभिन्न गांवों से आए ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य कर रहे नृत्य मंडलियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
भंडरिया तेनटांड में भी सरना पूजा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भव्य जुलूस निकाली गई। यह जुलूस भंडरिया बाजार होते हुए इंदिरा चौक तक पहुंची। नौका दाढ़ी कुआं से भी जल यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाओं ने भाग लिया और नौका प्रभन बाबा मंदिर में जल अर्पित किया।
इस अवसर पर नौका सरना पूजा समिति के अध्यक्ष मुखिया विनय सिंह, विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह, रामकृष्ण चौरसिया, भीष्म चौरसिया, कुंवर सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, जतन सिंह और सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिंहा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया।
भंडरिया इंदिरा चौक पर निकली जुलूस में भंडरिया थाना प्रभारी अभिजीत गौतम, लक्ष्मण उरांव, हरिदास तिर्की सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।