Location: Garhwa
भंडरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार की रात्रि प्रखंड के जोगिया मठ गांव निवासी निर्मल राम की घर को जंगली हाथी ने ध्वस्त कर दिया है। और घर में रखें करीब 10 बोरी धान को चट कर दिया।
गुरुवार की शुबह सूचना मिलने के बाद वन विभाग के फॉरेस्टर कमलेश कुमार, वनरक्षी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। हांथी द्वारा तोड़े गए घर के नुकसान की जायजा लिया। मौके पर वन कर्मियों ने जांच कर आवश्यक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार निर्मल राम पूरे परिवार के साथ रात्रि में अपने घर में सो रहा था। करीब 11:00 बजे रात्रि में जंगल की ओर से हाथी उनके घर पहुंचा । और घर के पूर्व का दीवाल को ढ़ाह दिया। वहां हांथी को अनाज नहीं मिला, फिर उसी घर में दक्षिण की ओर दीवाल को ढ़ाह दिया। और खपड़ा एवं कंडी को गिरा दिया। घर से कई बोरी धान को बाहर खींचकर खा गया।इस घटना के बाद गांव में जंगली हाथी से दशक का माहौल कायम है। वन विभाग उक्त हाथी को काबू करने के लिए पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
फोटो:- ध्वस्त किया गया घर