
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पाटन थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रामजी पासवान उम्र 55 वर्ष की ब्रेन हेमरेज होने के कारण मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात अचानक रामजी पासवान के ब्रेन का नस फट गया। जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा रामजी पासवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।वहीं मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि ब्रेन हेमरेज, एक बेहद गंभीर स्थिति है जो कि जानलेवा है। ज्यादातर लोग ब्रेन हेमरेज के बारे में जानते तो हैं पर उन्हें ये नहीं पता होता कि इस स्थिति में शरीर में होता क्या है? तो, ब्रेन हेमरेज में ब्रेन ब्लीड होता है यानी सिर के अंदर किसी नस के फट जाने से ब्लीडिंग हो जाती है। मेडिकल टर्म में इसे इंट्राक्रैनियल हेमोरेज के नाम से भी जाना जाता है।