Location: चिनियां
गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के चिनिया हॉस्पिटल मोड़ के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई।
सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को चिनिया सरकारी अस्पताल भेजा। वहां से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान आदित्य रावत के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल से भवनाथपुर कंकरी जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार अखिलेश्वर सिंह (पिता–रामबली सिंह) और भागीरथी सिंह (पिता–सुखारी सिंह) घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा भेजा गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![]()












