ब्रेकिंग न्यूज़: मेराल में वज्रपात से तीन की मौत, छह घायलविधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन के बेटे की भी गई जान

Location: Meral

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

गढ़वा, 19 मई गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में सोमवार को अचानक आए तेज आंधी-तूफान और बारिश के बीच वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में मेराल के विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन का इकलौता पुत्र भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली घटना दोपहर लगभग चार बजे मेराल प्रखंड के पूर्वारा टोला में हुई, जहां विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन का बेटा तरुण कुमार देव (18) खेत में अपनी मां के साथ गया था। आंधी-बारिश के दौरान वह महुआ पेड़ के नीचे ठहरा, तभी वज्रपात की चपेट में आ गया। परिजन उसे लेकर मेराल सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तरुण हाल ही में गढ़वा के आरके पब्लिक स्कूल से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया था।

दूसरी घटना लखेया गांव में घटी, जहां शंभू बैठा (65), रेजो गांव के धर्मेंद्र राम (35) और टंडवा गांव के दिलीप कुमार (22) एस्बेस्टस की छत चढ़ा रहे थे। बारिश के कारण छत से उतरते वक्त पास के पेड़ पर वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से शंभू और धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज मेराल सीएचसी में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया गया है।

इसी बीच, मेराल बाजार टोला निवासी राजबली यादव के एक बैल की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। आरंगी गांव में भी एक अन्य घटना में चिंता देवी, पति लखन बिंद, वज्रपात से घायल हो गईं, जिनका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में जारी है।

वहीं चिड़िया रोड स्थित मिनी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों—बेबी देवी, राजमती देवी और अरविंद कुमार—कोलोदोहर के पास वज्रपात से घायल हो गए। इन सभी का इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी यशवंत नायक, वीडियो सतीश भगत और थाना प्रभारी विष्णु कांत मेराल सीएचसी पहुंचे और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन मद से सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इधर घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, संजय भगत, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, विकास सिंह कुशवाहा, मुखिया राम सागर महतो, विकास दुबे, मनोज जयसवाल, विजय शाह, रूपू महतो, सुषमा कुशवाहा, विनोद मेहता, यासीन अंसारी, रंजीत चौबे, विवेकानंद चौबे, विकास कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    ब्रेकिंग न्यूज़: मेराल में वज्रपात से तीन की मौत, छह घायलविधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन के बेटे की भी गई जान

    श्री बंशीधर नगर: खेल प्रतियोगिताओं को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक सम्पन्न

    श्री बंशीधर नगर: खेल प्रतियोगिताओं को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक सम्पन्न

    मझिआंव में झुका ट्रांसफार्मर बना खतरा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

    मझिआंव में झुका ट्रांसफार्मर बना खतरा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

    टेबल टेनिस समर कैंप का आगाज़: खेल से बनेगा भविष्य

    टेबल टेनिस समर कैंप का आगाज़: खेल से बनेगा भविष्य

    जीएन कॉन्वेंट में समर कैंप का धमाल: खेल, कला और सीख का अनोखा संगम

    जीएन कॉन्वेंट में समर कैंप का धमाल: खेल, कला और सीख का अनोखा संगम

    एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

    एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व
    error: Content is protected !!