
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा)। भवनाथपुर क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग चार जगहों पर हुए हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी घायलों को भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉ. फैज अहमद और डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने उनका इलाज किया।
पहली घटना खरौंधी के सीसरी टोला की है, जहां बीती रात पक्के मकान की छत से गिरने से कन्हाई सिंह (पिता स्व. हरिवंश सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना श्री बंशीधर नगर के दहेड़िया गांव में हुई, जहां एक शादी समारोह में शामिल होने आया सोनू कुमार (पिता श्रवण राम, निवासी चैनपुर, धुरकी) टेंट का पाइप गिरने से घायल हो गया।
तीसरी घटना मकरी धांगर डीहा टोला में हुई, जहां घर में काम करते वक्त बिजली के तार की चपेट में आने से अमृता देवी (पति सतीश साह) झुलस गईं।
चौथी घटना भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कुपा गांव की है, जहां 11 हजार वोल्ट के बिजली तार पर काम करते समय पोल से नीचे गिरने से धनंजय प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से भवनाथपुर सीएचसी लाया गया।
चारों घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।