Location: केतार
केतार थाना क्षेत्र के बलीगढ़ पंचायत के अंजनिया गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सुरेश साव (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी तेतरी देवी की टांगी से मारकर हत्या कर दी। वारदात के तुरंत बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर केतार थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया। पुलिस टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और हत्यारोपी पति के बयान व परिस्थितियों को खंगाल रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, सुरेश साव शराब के नशे में अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। मृतका के भतीजे ने बताया कि एक दिन पहले महिला को आरोपी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे चिंतित मायके पक्ष के लोग अंजनिया गांव पहुंचे और दोनों को समझा-बुझाकर विवाद खत्म कराया। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले से हत्या की योजना बना चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी का व्यवहार लंबे समय से हिंसक था और महिला आए दिन प्रताड़ना झेल रही थी।
बलीगढ़ के वर्तमान बीडीसी पति कामेश्वर सिंह और मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्यारोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगा
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू की है। आरोपी से पूछताछ की कार्रवाई जारी है।
खबर लिखे जाने तक मृतका का शव घटनास्थल पर ही मौजूद था और पुलिस मामले की जांच में लगातार जुटी हुई है।
![]()








