
Location: Manjhiaon
मझिआंव (गढ़वा): टरहे गांव निवासी सीताराम साव की पुत्री चंचला कुमारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के बाद परिजन जब उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर बाकी नदी पहुंचे, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रोक दिया।
इस दौरान नदी तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस द्वारा शव को रोकने के पीछे आत्महत्या की वजह की जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने का हवाला दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।