Location: Ranka

रंका (गढ़वा): रंका थाना क्षेत्र के बरवाही गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार रात एक 55 वर्षीय अधेड़ की तेज धारदार कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक मुद्रिका यादव का अपने गोतिया परिजनों से जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। रविवार रात वह अपने घर से कुछ दूरी पर गोशाला के पास मवेशियों के पास सोया हुआ था।
सोमवार सुबह देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए गोशाला पहुंचे, जहां उसका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना रंका थाना को दी गई।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संभावित हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।