Location: Garhwa
गढ़वा—सदर थाना क्षेत्र के मेढ़ना गांव के पास कोयल नदी में शनिवार दोपहर एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने नदी में कम पानी के बीच शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
कोयल नदी में वर्तमान समय में पानी कम है, ऐसे में युवती का शव नदी के बीचों-बीच मिलना कई तरह की आशंका पैदा करता है। प्रारंभिक स्तर पर हत्या कर शव को फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच की प्रक्रिया में जुटी है।
![]()











