
Location: पलामू
मेदिनीनगर।ब्राउन शुगर और नगद पैसे के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर मंगलवार कौन है जेल भेज दिया है। इस संबंध में डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि दिनांक-17.03.2025 को समय करीब 10.30 बजे गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग के आर्टिगा कार रजिट्रेशन सं०-JH-03AR-9151 से ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री कर गढ़वा रोड से डालटनगंज की ओर आ रहे हैं।इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी चैनपुर की उपस्थिति में पुलिस निरीक्षक सदर अंचल चैनपुर एवं साथ में शामिल थाना पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ मगरदाहा घाटी में वाहन चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग वो क्रम में गढ़वा की ओर से आ रही आर्टिगा कार रजिट्रेशन सं०-JH-03AR-9151 को रोका गया, परंतु कार के रुकते ही कार में बैठे तीन व्यक्ति गेट खोलकर भागने ही वाले थे कि तीनों को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर कार में आगे सीट पर बैठा व्यक्ति स्वंय को कार का मालिक बताते हुए अपना नाम 1. मनीष कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्व० मंजय चन्द्रवंशी ग्राम पठानटोली गढदेवी मंदिर के पास थाना जिला गढ़वा 2. कार का ड्राईवर ने अपना नाम मो० तुफान राईन उम्र करीब 20 वर्ष पिता ओसमोहम्मद राईन ग्राम वार्ड नं०-08 दत्तानगर थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू एवं 3. पीछे सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम चिराग कुमार सिंह उम्र करीब 20 वर्ष पिता अरविन्द कुमार सिंह ग्राम बनिया टोला, थाना पालकोट, जिला गुमला बताया। अंचलाधिकारी चैनपुर के समक्ष एन०डी०पी०एस० के अधिनियमों का पालन करते हुए तीनों व्यक्ति एवं कार की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में कार के डैशबोर्ड से 300 ग्राम ब्राउन सुगर, मनीष कुमार के पास से नगद 8.89,000/- रूपया, चिराग कुमार सिंह के बैग से 410.50 ग्राम ब्राउन सुगर तथा अन्य समानों की बरामदगी की गयी। बरामद किये गये ब्राउन सुगर एवं पैसों के संबंध में पूछताछ करने पर कार मालिक मनीष कुमार एवं ड्राईवर मो० तुफान द्वारा बताया गया कि वे सभी ब्राउन सुगर खरीद बिक्री करने का काम करते हैं। चिराग कुमार सिंह ब्राउन सुगर खरीदने आया था। गढ़वा रोड में डील होने के बाद चिराग कुमार द्वारा 410.56 ग्राम ब्राउन सुगर के बदले मनीष कुमार को नगद 8,89,000/- रूपया दिया गया। जिसके बाद वे दोनों चिराग कुमार को कोयल पुल के पास छोड़ने के लिए आ रहे थे। बरामद ब्राउन सुगर को संबंध में पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, तदोपरान्त बरामद समानों को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये तीनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में चैनपुर थाना कांड सं0-43/2025, दिनांक-17.03.2025 धारा-21 (सी०) /22(सी०)/25/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत प्राथमिकी के छः नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमकी दर्ज किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधान एवं छापामारी जारी है।पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से ब्राउन सुगर 710.56 ग्राम,नगद 8,89,000/-रूपया,आर्टिगा कार रजिट्रेशन सं०-JH-03AR-9151,तीन एंड्रॉयड फोन,एक सोने जैसा धातु का 19.21 ग्राम का चैन,एक चांदी जैसा धातु का 44.31 ग्राम का ब्रासलेट,एक अंगुठी 3.19 ग्राम का चांदी जैसा धातु ,एक अंगुठी 3.39 ग्राम का सोने जैसा धातु,एक अंगुठी 3.93 ग्राम का सोने जैसा धातु बरामद किया है।गिरफ्तार व्यक्तियों में 1. मनीष कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्का मंजय चन्द्रवंशी ग्राम पठानटोली गढ़देवी मंदिर के पास थाना जिला गढ़या, 2. मो० तुफान राईन उम्र करीब 20 वर्ष पिता ओसमोहम्मद राईन ग्राम वार्ड नं0-08 दत्तानगर, थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू 3. चिराग कुमार सिंह उम्र करीब 20 वर्ष पिता अरविन्द कुमार सिंह ग्राम बनिया टोला, थाना पालकोट, जिला गुमला का नाम शामिल है।छापामारी अभियान में चैनपुर इंस्पेक्टर जीतराम महली, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, एसआई बाबुलाल दुबे,रंजीत कुमार,एएसआई अजय कुमार गुप्ता, रामचन्द्र चौधरी, हवलदार
आनंद मसीह टोपनो, पुलिस जवान शीतल मुर्मू शामिल थे।