Location: सगमा
सगमा (गढ़वा): प्रखंड के बीरबल गांव स्थित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल का मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के सभी 18 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है।
विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, जिसका परिणाम है कि इस वर्ष सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र तनवीर आलम ने 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं छात्रा जूही खातून ने 89.8% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्र प्रशांत कुमार ने 88.8% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बेबी खातून ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।