मझिआंव :प्रखंड के बोदरा पंचायत में शुक्रवार को पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में दुधारू और अन्य पशुओं की जांच की गई और मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया
डॉ. यादव ने पशुपालकों को दुधारू पशुओं के खान-पान और देखभाल पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि “विशेष पशु चिकित्सा शिविर फेज-2” के तहत सभी पशुओं की जांच कर मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं। पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर सुझाव भी दिए गए।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, पशु चिकित्सा कर्मी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, साहिल कुमार सिंह, विशाल कुमार, दिवाकर पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह और नवल किशोर सिंह मौजूद थे।
शिविर पशुपालकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है, जहां उन्हें न केवल दवाएं मिल रही हैं, बल्कि पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है।