Location: रांची
रांची : बोकारो सेक्टर 9 निवासी शंकर रवानी की हत्या के बाद आज सुबह से ही वहां बवाल मचा हुआ है। जमकर हंगामा हुआ है। हत्या की घटना की जानकारी मिलने के बाद धनबाद सांसद ढुलू महतो और बोकारो विधायक विरची नारायण मौके पर पहुंचे। भीड़ ने सांसद विधायक को घेर लिया और कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताया। कानून व्यवस्था लचर होने की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
भीड़ के सामने ही सांसद श्री महतो ने बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को फोन लगाया और हत्या की ।
घटना पर उन्हें जमकर फटकार लगाई। कहा शंकर रवानी की हत्या हो गई और तुम कान में तेल डालकर सोए हुए हो। तुमको पहले ही फोन करके घटना की जानकारी दी थी। 15 दिन पहले ही शंकर रवानी पर हमला हुआ था। यदि अपराधियों को पकड़ा जाता तो आज उसकी हत्या नहीं होती। आज उसको 10 12 गोली मारकर हत्यारे ने हत्या कर दी। सांसद इतने पर ही नहीं रुके कहा, तुम वर्दी पहनने लायक नहीं हो। नेतागिरी करते हो। पार्टी विशेष के लिए काम करते हो। छोटा-मोटा क्राइम होता है तो बहुत एक्टिव हो जाते हो और हत्या जैसी घटना पर कान में तेल डालकर सोए रहते हो। तुम्हारी वजह से ही इसकी हत्या हुई है। तुमको सस्पेंड करवाएंगे। अभी डीजीपी से बात करते हैं । सांसद ने खूब फटकार लगाई और भला बुरा कहा।
उन्होंने तुरंत डीजीपी को फोन लगाकर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि यहां का एसपी बिल्कुल बेकार है। क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है । इसको यहां से तुरंत हटाइए सस्पेंड कीजिए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से ही इसकी शिकायत करेंगे। राज्य की की हालत खराब हो गई है कहीं कोई सुनने वाला नहीं। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सांसद जब एसपी को फटकार लगा रहे थे तो उनके पास ही विधायक खड़े थे। शंकर रवानी की हत्या से सांसद काफी खफा दिखे।