
Location: सगमा
बीरबल गांव में खुला कुशवाहा बीज भंडार संचालक ने कहा सस्ते दर पर किसानों को उपलब्ध कराएंगे कृषि सामग्री ।
बुधवार को प्रखण्ड के बीरबल गांव स्थित गांधी चौक के पास मोतीलाल साह के मकान में कुशवाहा बीज भंडार की दुकान खुलने से आस पास के किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है ।
इधर कुशवाहा बीज भंडार के संचालक उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने उपस्थित लोगो से कहा की इस दुकान में सभी प्रकार के बीज उपलब्ध है जिसमे मौसम के आधार पर धन मकई अरहर के साथ सभी प्रकार के सब्जी का बीज तथा उसमे कीड़े से बचाव के लिए रासायनिक दावा भी उपलब्ध है उन्होंने कहा की सगमा प्रखण्ड एक गरीब छेत्र से आता है इसे देखते हुए किसानों को कम से कम कीमत पर कृषि से संबंधित बीज के साथ दावा उपलब्ध कराना मेरा मकसद है ।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों के साथ मुख्यरूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव मानिसंकर विश्वकर्मा धर्मजित्त यादव अशोक गौड़ परसू यादव राजेश बैठा बबलू ठाकुर श्रीकांत चंद्रवंसी संतोष प्रजापति संतोषी कुशवाहा दिनेश ठाकुर आशीष विश्वकर्मा उपस्थित थे ।