Location: Meral
मेराल बीडीओ जागो महतो ने सोमवार को पंचायत सचिव के साथ बैठक कर अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सभी पंचायत भवन में अबूवा आवास के सूची को चिपकाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में वीडियो जागो महतो ने बताया कि झारखंड सरकार के महत्त्वकांछी योजना अबुआ आवास के लाभूको का पंचायत भवन पर सूची लगाने के लिए सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है।
ताकी अबुआ आवास के लाभुक सूची में अपना नाम वरीयता क्रमांक देख सके। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया की सूची से वरीयता क्रमांक के आधार पर चयन कर आवास का लाभ देने की प्रक्रिया पूर्ण किया जाए। ताकि जिला से लक्ष्य प्राप्त होते ही स समय सभी का रजिस्ट्रेशन जिओ टैग कर आवास का लाभ दिया जा सकेगा।
अभिभावक शिक्षक गोष्ठी
मेराल एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टेन स्कूल में सोमवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावक उपस्थित हो कर अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल किया। शिक्षकों ने बच्चों की प्रगति के लिए अभिभावकों को सुझाव दिए। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में बच्चों की प्रगति आदर्श जीवन की अत्यंत आवश्यकता है।बच्चों के लिए दिनचर्या का समुचित पालन करना उतना ही जरूरी है जितना विद्यालय जाना। बच्चों के लिए माता पिता,शिक्षक एवं समाज मार्गदर्शक होते हैं। अतः हम सभी को अपने उत्तरदायित्व एवं आदर्श से बच्चों के मन को प्रभावित करना होगा। अन्यथा हमारे बच्चे मोबाइल एवं गलत संगति का शिकार होकर दिशाहीन हो सकते हैं। बच्चों के कोमल मन को माता पिता के प्यार से आत्म विश्वास बढ़ता है तथा बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं। साथ ही माता पिता बच्चों की नोट्स कॉपी से हमेशा पूछताछ करते रहें।बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित समय से दस मिनट पूर्व विद्यालय भेजें।सभी अभिभावक शिक्षक को चाहिए कि बच्चों की समस्या को धैर्यपूर्वक सुनें तथा समाधान में सहभागी बनें। बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ साथ अन्य गतिविधियों में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। इस बैठक में मुख्य रूप से निवास सिंह, अमरनाथ पांडे, करण कुमार कौशल, अख्तर, माया देवी,संगीता देवी,जितेंद्र साव,मनोज राम,सिदेश्वर कुमार, मनोज रजक, सुरेंद्र यादव ,गोविंद कुमार,शतरंज शाह,अमानत अंसारी,संजय गुप्ता,पनपती कुमारी,रामाशीष राम ,आबिद अंसारी, अखिलेश्वर मिश्र सहित अनेकों अभिभावक उपस्थित थे।