
Location: Bhavnathpur
बिशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी गांव से राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरा परीक्षा केंद्र जा रहे मैट्रिक परीक्षार्थियों का टेंपो शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हिंदुस्तान पेट्रोल पंप, कमता गांव के पास पीछे से आ रही एक टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रों से भरा टेंपो पेड़ से टकरा गया।
हादसे के बाद टेंपो में सवार छात्र-छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगे। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से घायलों को बाहर निकालकर बिशुनपुरा स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा गया।
घायलों में आफरीन खातून, समीर अंसारी, अली राजा, तमन्ना खातून और शबाना खातून शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां अली राजा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया।