Location: Bhavnathpur
विशुनपुरा
प्रखंड कार्यालय परिसर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग झारखण्ड राजस्व शिविर का आयोजन किया गया.
इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी व अंचलधिकारी संदीप कुमार मधेसिया ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रजवलित कर कार्यकर्म की सुरुवात की.
शिविर में भूमि सम्बंधित विभिन्न समस्याऐ सामने आयी.
जिसमे ऑनलाइन दाखिल खारिज,उत्तराधिकारी नामांकन, आपसी बटवारा,भू लगन वसूली, सीमांकन,जमाबंदी,अपडेशन, भूमि सुधार, भूमि स्वामित्व, भूमि विवाद, आपदा,सड़क दुर्घटना, जाती,आय एवम आवासीय के लिये आवेदन लिया गया. शिविर में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमे 70 आवेदनों को ऑन द स्पोर्ट निष्पादित किया गया.
इस मौके पर अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने कहा कि जमीन सम्बंधित कोई भी समस्या हो तत्काल अंचल से सम्पर्क करें अविलंब निष्पादन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जमीन संबंधित बहुत से मामले लंबित थे. जिसे पँचायत स्तर पर शिविर लगा कर ग्रामीणों को लाभ पहुचाया जारहा है.
कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि पुल्सत्या शुक्ला, विसूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, वी डी सी भर्दुल चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि मुना अंसारी, पंकज सिंह, अशोक पासवान, सहित प्रखंड शह अंचलकर्मी व प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये ग्रामीण उपस्थिति थे.