
Location: सगमा
सगमा (गढ़वा) — झारखंड के बिलासपुर गंगटी बस स्टैंड के पास सोमवार को दुद्धी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट प्रभु सिंह कुशवाहा के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
जैसे ही एडवोकेट प्रभु सिंह कुशवाहा बिलासपुर स्टैंड पहुंचे, वहां मौजूद दर्जनों समर्थकों ने उन्हें फूलों की मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भी लोगों ने माल्यार्पण कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीर तथा संविधान की पुस्तक पर पुष्पांजलि व अगरबत्ती अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनिल कुशवाहा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि समाज के एक व्यक्ति को बुद्धिजीवी वर्ग के संगठन का अध्यक्ष चुना गया है। राजकुमार त्यागी समेत कई गणमान्य उपस्थित लोगों ने प्रभु सिंह को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम को 30 विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त था।
वहीं एडवोकेट रमेश चंद्र कुशवाहा ने प्रभु सिंह कुशवाहा के संघर्षों का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह विभिन्न बाधाओं को पार कर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि हम सभी उनके मार्गदर्शन में समाजहित में कार्य करेंगे — चाहे वह “दुद्धी को जिला बनाओ”, “हरियाली बचाओ” या अन्य जनहित के मुद्दों की लड़ाई हो।
राजकुमार त्यागी द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह में अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज जो कुछ भी हूं, वह डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान की देन है। मुझे बार एसोसिएशन दुद्धी के अधिवक्ताओं ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा। अधिवक्ता और समाजहित सर्वोपरि है। पहले भी कई आंदोलनों का हिस्सा रहा हूं और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।”
इस अवसर पर हुलाश राम यादव, उदयलाल मौर्य, राजेश सिंह, शिव कुमार, राजेश रावत, सुरेंद्र पासवान, संजय कुशवाहा, ओम रावत, संतोष भुइंया, सोनू कुशवाहा, प्रेम भुइंया, अशर्फी लाल गोंड सहित कई लोग उपस्थित थे।