Location: कांडी
कांडी
बिजली की आंख मिचौनी से परेशान भाजपा ने किया कांडी ग्रीड में आज हल्लाबोल प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा की अगर बिजली में सुधार नहीं होता है तो ग्रीड तालाबंदी करेंगे ।
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे ने कहा कि दसको बाद कांडी प्रखंड को लगातार 20घंटा बिजली मिल रहा था लेकिन विडंबना यह है की वही बिजली पूरा जिला को मिल रहा है लेकिन जब भी थोड़ा सा पानी हुवा या थोड़ा हवा बहा की बिजली कांडी और बरडीहा प्रखंड में बंद कर दिया जा रहा है कारण केवल फॉल्ट बताकर सभी बिजली कर्मी का मोबाइल बंद कर लिया जा रहा है ताजुब्ब की बात है की केवल बूंदा बूंदी पानी से ही क्यों फॉल्ट आ रहा है अगर फॉल्ट बार बार आ रहा और लगातार शिकायत मिल रही हैं तो कयो नही बिजली विभाग इस फॉल्ट परमानेंट के लिए ठीक कर रही है ऐसे में साफ जाहिर होता है की बिजली कर्मी को जनता की परेशानी से कोई लेना देना नही है केवल कर्मी को लगता है की हम बहाल हुवे है पैसा लेकर कानेकसन देने मीटर देने अनाप शनाप बिल वसूलने बाकी कोई भी कर्मी बिना सुविधा शुल्क के किसी लाभुक का काम नही होता और प्रत्येक फीडर में नामित मिस्त्री के साथ साथ हर गांव में एक एक मिस्री है जो की लाभुको से मोटी रकम की उगाही करते है सबसे अहम समस्या यह है की बिजली फॉल्ट के समय सभी कर्मी अपना फोन बंद कर लेते हैं इन सभी मुद्दों को लेकर हल्ला बोल कार्यकर्म के साथ साथ बिजली विभाग के जेईई कमल किशोर जी से फोन पर समस्या को सुधार के लिए अल्टीमेट दिया गया अगर सुधार नहीं होता है तो फिर से हम लोग ग्रीड में ताला बंद करेगे साथ ही साथ झारखंड सरकार से मांग किया गया की लगातार जर्जर तार पोल से बिजली कटौती से परेशानी से निजात के लिए सतबहिनी में चयनित बिजली ग्रीड बने और कांडी बरडीहा को झगड़ा खांड से जोड़ने का पहल कर यहां के लोगो बिजली से निजात मिले कार्यकर्म में मंडल अध्यक्ष श्री कांत पांडे शशि रंजन दुबे राजेंद्र पांडे सीताराम तिवारी सतेंद्र चौबे भोला मेहता अमरेश चंद्र ब्रजेश यादव गुलाब शुक्ला बिनोद प्रसाद पूर्व मुखिया आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए