
Location: पलामू
मेदिनीनगर।हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत सेमरवार पंचायत के ढाब कला गांव निवासी सरस्वती कुंवर का एक दुधारू भैंस की बुधवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि ढाब खुर्द चौखटवा मोड़ नहर के किनारे 11 हजार वोल्ट विधुत पोल के स्टेक में करंट के चपेट में आने से यह घटना हुई. इस घटना से लोगों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष है. मुखिया जितेंद्र पासवान व पंसस वासुदेव राम ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. साथ ही विद्युत विभाग से पीड़ित महिला को मुवाबज देने की मां की है. मांग करने वालों में मुखिया जितेंद्र पासवान, पंसस वासुदेव राम अनिल यादव, शिक्षक जितेंद्र यादव आदि का नाम शामिल है।