
Location: पलामू
मेदिनीनगर।नावा बाजार थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी कमु खान के 30 वर्षीय पुत्र सगीर खान का शव गांव पहुंचते ही मातम छा गई। मालूम हो कि सगीर खान अपने घर से मजदूरी करने विजयबाड़ा गया था। जहां रूम में 4 दिन पूर्व फांसी के फंदे से झूलता शव मिला। इस घटना में परिजनों ने आशंका जताया की सगीर खान की साजिश के तहत हत्याकर फांसी पर लटका दिया गया है। जहां सगिर खान काम करता था वहां उनकी पत्नी दिलरुबा, बच्चा, सास,ससुर शाला सरहज भी रहते थे। सगिर की शादी हैदरनगर थाना स्थित कोसियारा गांव में 12 वर्ष पूर्व हुई थी ।जिसका एक लड़की तथा दो लड़का है वह अपने पत्नी के साथ तीन-चार वर्षो से विजयवाड़ा में ही काम करता था ।जहां सालि पत्नी से कहा सुनी एवं मारपीट होते रहती थी। परिजनों ने यह भी बताया कि पत्नी दिलरुबा का नजायज संबंध किसी गैरमर्द के साथ था जहां साजिश के तहत सगीर को गर्दन तोड़कर तथा हाथ पैर तोड़कर काफी मारपीट कर फांसी पर लटकाया गया है ।शरीर में कई जगह चोट का निशान है ।इस बाबवत में पत्नी दिलरुबा ने बताई की सगीर खान फांसी खुद लगाया है। शव का अंतपरीक्षण के बाद एंबुलेंस द्वारा 4 दिन बाद गांव पहुंचा। जहां परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया ।सगीर खान की शव को स्थानीय कर्बला मैदान में मिट्टी मंजिल में खाक ए सुपुर्द कर दी गई ।परिजन नावाबाजार थाना को इस संबंध में सूचना के साथ निरीक्षण भी कराई है।