बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के सामने नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत की 11 सूत्री मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मेहता उर्फ राजन मेहता तथा विशिष्ट अतिथि प्रमुख संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए राजन मेहता ने कहा कि नगर पंचायत बनने के 14 साल बीतने के बावजूद भी नगर पंचायत के सभी गरीब- गुरुबों को सुविधा नहीं दी गई, तथा उनसे होल्डिंग टैक्स वसूली की जा रही है ,जबकि सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया वहीं पीएम आवास के लाभुकों को बकाया राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है, चिलचिलाती धूप में लोगों को पेयजल की समस्या बनी हुई है उसे अविलंब दूर नहीं किया जा रहा है, पीएम आवास के लाभुकों के खाते में राशि एक बषॅ बिताने के बावजूद भी नहीं दी जा रही है , जिससे आवास बनाने मैं दिये गये मटेरियल की पैसा के लिए दुकानदार तगादा करते हैं,
खजूरी जलाशय के डुब क्षेत्र में पड़ने वाले सभी जमीन मालिकों को चार गुणा जमीन अधिनियम 2013 के अंतर्गत चार गुना राशि दिलाने, नल -जन योजना के अधूरे कार्य को पूरा करने,खजुरी बीरबंधा ,ढ़ोघातर ,भुसुआ सहित अन्य गांवों को नगर पंचायत से अलग हटाने ,किसानों को खेती को बंदर एवं नीलगाय द्वारा बर्बाद किये जा रहे हैं जिसे मुआवजा दिलाते हुए उसपर रोक लगाने, नगर पंचायत क्षेत्र के सभी जर्जर बिजली के तार खंबे को बदलने, प्रखंड एवं नगर पंचायत के सभी स्कूलों में छात्रों के अनुपात में विद्यालयों में शिक्षक बहाल करने टेंपो स्टैंड बनने तक टेंपो चालकों से किसी तरह का टैक्स नहीं वसूली करने ,ग्राम बीरबंधा डोंगा टोला में लगभग 1500 आबादी होने के बावजूद विद्यालय नहीं होने, जिसे बच्चे 5 किलोमीटर दूर चिल- चिल्लाती धूप में स्कूल जाते हैं, वहां स्कूल का निर्माण कराने, लकड़ही टोला में प्राथमिक विद्यालय से लेकर भुसुआ गांव तीन मुहान होते हुए ताजुद्दीन खलीफा के घर तक पीसीसी पद का निर्माण करने खजूरी नदी के धाबी पर खेल स्टेडियम का निर्माण करने पाल टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराने , नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के गहीड़ी में केसनाथ महतो के घर के पास तालाब का जीॅनोधार कराने, सहित 11 सूत्री मांग शामिल है। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मेहता ने बताया कि कार्यपालक के द्वारा गरीब टेम्पु चालकों ,ठेल ,फल दुकानदारों से अफसर शाही दिखाते हुए टैक्स के नाम पर मनमानी पैसा वसूली कराने ,जबकि नपं में अभी तक बस स्टैंड एवं टेंपू स्टैंड बना ही नहीं इसके बावजूद भी उनसे टैक्स वसूली की जा रही है ,जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
वहीं प्रमुख संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता मेहता ने कही कि कि नंप क्षेत्र में महिलाओं के विकाश के लिए वैसा अभी तक कोई योजना नहीं बनी है जिससे महिलाएं स्वालंबी बनकर बेरोजगारी दूर कर सकें, उल्टे सभी के आवास योजना में पैसे वसूली की जाती है बिना पैसे के उनका आवास की किस्त की राशि नहीं भेजी जाती है, अगर कार्यपालक पदाधिकारी अपने मनमानी रवैया से बाज नहीं आते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सभा को संबोधित करने वालों में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद रवी ,सुरेश्वर रवी,मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र ठाकुर,गिरीश पाण्डेय,प्रखंड अध्यक्ष सूनेश्वर राम , सुबोध पाल सत्येंद्र सिंह, सहित अन्य लोगों ने किया। इस मौके पर मान कुंवर देवी ,शांति देवी ,कलावती देवी, रेशमी देवी ,कांति देवी ,सुरती देवी, उर्मिला देवी सहित काफी संख्या में हो रही झमाझम बारिश में भी लोग इस धरना प्रदर्शन में भाग लिए। तथा बीडीओ एवं नगर पंचायत के कार्य पालक पदाधिकारी के माध्यम से 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को भेजा गया।