Location: Ranka
रंका
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 पर रंका थाना क्षेत्र के लरकोरिया गांव स्थित बस स्टैंड के समीप बुधवार के सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुप्ता नामक यात्री बस के कंडक्टर की लापरवाही के वजह से बस के पिछले पहिए से बुरी तरह कुचल जाने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना देखे जाने के तत्काल बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है ।जहां उसका इलाज जारी है। महिला के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार रंका थाना क्षेत्र के सिरोईकला गांव के नयाबांध टोला निवासी जगदीश यादव की पत्नी कौशल्या देवी रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर से बुधवार के सुबह अपने घर लौट रही थी रमकंडा से कमांडर जीप के माध्यम से रंका पहुंची यहां से गुप्ता नामक यात्री बस जो अम्बिकापुर सरगुजा जाती है पर लरकोरिया जाने के लिए चढ़ी थी कंडक्टर ने बीस रुपए लेकर टिकट बना दिया थोड़ी देर बाद बस लरकोरिया पहुंची मगर बस को जल्दी से जल्दी अंबिकापुर पहुंचाने की हड़बड़ी में कंडक्टर ने महिला को बस के अगले गेट पर खड़ा कर बस को रोकने के लिए चालक को कहा चालक गाड़ी खड़ी करने के लिए ब्रेक लगा दिया मगर गाड़ी के पूरी तरह रूके बिना कंडक्टर ने महिला को गेट खोल कर चलती गाड़ी से बाहर धक्का दे दिया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया इधर महिला चलती बस से नीचे उतरने के क्रम में गिर पड़ी और उसके दोनों पैर बस के पिछले पहिए के नीचे चले गए जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई स्थानीय लोगों ने जब यह नजारा देखा लोगों ने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया और मामले की जानकारी रंका थाना को दी तब तक उक्त यात्री बस गोदरमाना स्थित झारखंड की सीमा को पार कर गया था रंका पुलिस ने ने घटनाकी जानकारी बलराम पुर (छग) पुलिस को देकर घटनाकारित गुप्ता नामक यात्री बस को जप्त करने का अनुरोध किया फिलवख्त बलराम पुर थाना में बस को जप्त कर लिया है घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई बताया जाता है।