
Location: पलामू
मेदिनीनगर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने बेलवाटीका कांडू मुहल्ला स्थित 10 साल की नाबालिक लड़की के दुष्कर्म के घटना के बाद कितना गहरा शोक व्यक्त किया है एवं उनके परिवार जनों से मुलाकात कर रेड़मा कोयल नदी के घाट पर दाह संस्कार में शामिल हुए दाह संस्कार में उनके पिता एवं रिश्तेदारों का रोल रोकर बुरा हाल था। श्री तिवारी ने कहा कि यह घटना निर्भया कांड के घटना से भी बड़ी घटना है जिसमें नाबालिक के साथ क्रूरतम जगन्य अपराध कर बलात्कार कर उसकी हत्या कर दिया गया अपराधी टिंकू शर्मा जो 35 वर्ष का है अभिलंब उस पर स्पीडी ट्रायल चलकर विशेष कोर्ट बैठाकर जिला प्रशासन फांसी दिलवाने का काम करें। लड़की के पिता दैनिक मजदूरी का काम करते हैं उनकी माली हालत भी ठीक नहीं है उनकी तीन बच्चियों ही थी जिला प्रशासन अभिलंब उनको मुआवजा दिलवाने का भी कम करें वहीं जिला सचिव श्री तिवारी ने मृतक लड़की के पिता को यह आश्वासन दिया कि वह मृतक लड़की के वकील के रूप में भी निःशुल्क काम करके फांसी दिलवाने का काम करेंगे। इससे पहले घटना के बाद सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह परिवार वालों के साथ थे वही दाह संस्कार में सम्मिलित हुए साथ में अभय कुमार भूइंया एवं रामजीत राम शामिल हुए। एवं मृतक के प्रति गहरी शोक व्यक्ति किया।