Location: Manjhiaon
मझिआंव: हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष पुष्प रंजन मेहता ने बताया कि बरडीहा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों के द्वारा दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया जा रहा है तथा तांडव मचा रहे हैं। जिससे पुलिस मुक दर्शक बनी हुई है ।
जिसकी लिखित अनुमंडल पदाधिकारी को देकर 23जुलाई दिन मंगलवार के संध्या 5:00 बजे से लेकर 7:00 तक मशाल जुलूस एवं नुक्कड़ सभा करने की अनुमति की मांग की है,साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि 6 जून को आदर गांव में दलित परिवार पर हमला कर मारपीट के आरोपी को अभी तक गिरफ्तारी नहीं करने ,बरडीहा आंगनबाड़ी केंद्र में एवं मोटरसाइकिल चोरी करने सहित क्षेत्र में कई ऐसी चोरी का मामला बढ़ जाने सहित अन्य मामलों पर पुलिस प्रशासन मौन क्यों है,जिसके विरोध में हिंदू एकता मंच के बैनर तले पुष्प रंजन मेहता की अध्यक्षता में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। अध्यक्ष पुष्प रंजन मेहता ने कहा गया है कि थाना क्षेत्र में अपराधिक मामले लगातार घटित हो रहे है,उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए हैं। जिससे आम जनता त्रस्त है डर का माहौल बना हुआ है। इस तरह की हरकत से परेशान होकर बरडीहा की तमाम जनता पुलिस प्रशासन के विरुद्ध हिंदू एकता मंच आंदोलन करने को बाध्य हो गई है।