Location: Manjhiaon
मझिआंव: प्रतिनिधि — विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को गीता जयंती के अवसर पर भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर बकरी बाजार, बस स्टैंड, बाजार ब्लॉक रोड होते हुए चंद्री स्थित शिव मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में सैकड़ों मोटरसाइकिल शामिल थीं।
यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री सोनू सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन से पूर्व 29 नवंबर को दल के कार्यकर्ताओं ने लिखित सूचना उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को दी थी। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए और शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न किया।
इस मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिमन्यु सिंह, विश्व हिंदू परिषद के संयोजक धनंजय सोनी, संजीव सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![]()











