Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर-जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में बच्चों के नेत्र जांच के लिये शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण नेत्र पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया.नेत्र पदाधिकारी ने शिक्षकों को आँख बचाव के तरीके,आंखों में होने वाली बीमारी तथा बच्चों के आँख जांच के तरीके की जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों का प्रारम्भिक नेत्र जांच विद्यालय स्तर पर 30 जुलाई तक कर लें. इसके बाद एक अगस्त से विस्तृत नेत्र जांच क्लस्टर स्तर पर किया जायेगा.
उन्होंने शिक्षकों को क्लस्टर स्तर पर होने वाले जांच की तिथि की जानकारी भी दिया.उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिन बच्चों को देखने मे परेशानी होगी उन्हें विभाग द्वारा निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा.प्रशिक्षण में सुधीर चौबे,अविनाश सहाय, अखिलेश प्रसाद,कुन्दन कुमार,अविनाशचंद्र,नित्यानंद तिवारी,अलीम अंसारी,विनोद ठाकुर,अनूप कुमार विश्वकर्मा, कुमारी नीलम पांडेय,संध्या कुमारी,प्रियंका कुमारी,तस्लीमा खातून,राजनाथ राम,अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा,गोविन्द सिंह,भीम सिंह,अरविन्द प्रताप देव,भूपेंद्र प्रताप देव,नेसार अहमद सहित लगभग 50 शिक्षक उपस्थित थे.