
Location: Shree banshidhar nagar

बंशीधर नगर | प्रतिनिधि
बंशीधर महोत्सव की तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रभाकर मिर्धा और एसडीपीओ ने गोसाई बाग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मैदान में स्थायी रूप से बनी झोपड़ियों, गिट्टी, बालू और बांस को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही, पीएचडी विभाग के भवन का भी जायजा लिया गया।
अधिकारियों ने महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए धुरकी मोड़ से पाल्हे तक बन रहे बाईपास रोड का निरीक्षण किया और बंशीधर मंदिर जाने वाले रूट तथा मंदिर परिसर की स्थिति का भी जायजा लिया।
निर्देश और बैठक की घोषणा
एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को गोसाई बाग मैदान को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को नोटिस जारी कर झोपड़ियां, गिट्टी, बालू और बांस हटाने को कहा गया है।
महोत्सव के दौरान बड़ी वाहनों के लिए रूट निर्धारित किया जाएगा और बाईपास रोड का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 9 मार्च (रविवार) को सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बंशीधर मंदिर ट्रस्ट, भवनाथपुर विधानसभा के विधायक, जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत और चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शामिल होंगे।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार, अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक उपस्थित रहे।