
बंशीधर नगर: रविवार को आए तेज आंधी-तूफान के कारण अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परिसर के भीतर लगे लिप्टस के पेड़ की मोटी डाली टूटकर मेन रोड एनएच-75 पर गिर गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 20 मिनट तक सड़क पर आवागमन ठप रहा।
घटना की सूचना नगर उंटारी थाना को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के निर्देश पर गश्ती वाहन मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम ने देखा कि पेड़ की डाली गिरने से बिजली का तार भी नीचे आ गया था। गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए बिजली तार को काटकर हटाया और सड़क को खाली कराया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।
इसी दौरान एनएच-75 किनारे फल का ठेला लगा रहे उपेंद्र कुमार गुप्ता का ठेला भी पेड़ की डाली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। उपेंद्र ने बताया कि उनके ठेले की टायर, रिम, केले की छजनी और उस पर रखे फलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने करीब 15 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय परिसर की चारदीवारी के अंदर और कार्यालय के पीछे कुल आठ लिप्टस के पुराने पेड़ हैं, जिनकी डालियां हर तेज आंधी में गिरती रहती हैं। पूर्व में भी विद्यालय के लेंटर पर डालियां गिर चुकी हैं। पेड़ कटवाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा से अनुमति मांगी गई है। आदेश मिलते ही इन्हें कटवा दिया जाएगा।